girl removes cloth in american college

भारत में आपने कालेजों में अक्सर बवाल होने की खबरें तो सुनी ही होंगी लेकिन आज हम आपको विदेश के कॉलेज की एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके आगे भारत ले कालेज की घटना भी कुछ नहीं है दरअसल न्‍यूयॉर्क के कार्नेल यूनिवर्स‍िटी की छात्रा लेटिटिया चाय एक ट्रायल प्रेजेंटेशन दे रही थी, तब उसकी प्रफेसर रेबेका मेग्‍गोर ने उन्‍हें उनकी छोटी स्‍कर्ट के लिए टोका था।

डेली मेल की खबर के अनुसार, लेटिटिया चाय को यह बात बुरी लग गई और उन्‍होंने इसका विरोध करने की ठान ली। इसके बाद चाय जब शन‍िवार को फाइनल प्रेजेंटेशन देने आईवी लीग कॉलेज (Ivy League school) आई तो उन्‍होंने ऐसा विरोध किया कि आज वे पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बन गई हैं। उनका यह विरोध काफी वायरल हो रहा है। एक एक कर अपने सारे कपड़े उतार द‍िए और सिर्फ अंडरवियर में प्रेजेंटेशन देने के लिए खड़ी हो गईं।

इस विरोध के बाद चाय के कुछ सहपाठियों ने तो चाय का साथ द‍िया, लेकिन कुछ छात्रों के अनुसार प्रोफेसर सिर्फ प्रेजेंटेशन के दौरान प्रफेशनल रहने के लिए कह रही थी, वहीं प्रोफेसर ने भी अपने बयान में कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगाती हैं और उन्‍हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं। चाय ने इस प्रदर्शन से पहले फेसबुक पोस्‍ट में लिखा था कि वह ब्‍लू जींस वाली स्‍कर्ट पहनकर प्रेजेंटेशन दे रही थीं, जब उनकी प्रोफेसर ने उन्‍हें टोका था।

Read Also: पिता की डांट से बच्चे को आया गुस्सा फिर किया कुछ ऐसा कि हर कोई सदमे में है

चाय के अनुसार उनकी प्रोफेसर ने कहा कि इस तरह की छोटी ड्रेस पहनने से प्रेजेंटेशन के दौरान मर्दों की नजर उसके शरीर पर रहेगी न कि प्रेजेंटेशन पर। चाय ने यह भी बताया कि उनकी प्रोफेसर ने बाहर आकर यह भी कहा था कि उसकी मां इस ड्रेस पर क्‍या सोचेंगी? चाय ने प्रोफेसर को जवाब दिया था कि उनकी मां एक फेमिनिस्‍ट हैं और उन्‍हें उसकी छोटी ड्रेस पहनने से कोई शिकायत नहीं है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here