यूपी के बागपत में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर सुबह दर्दनाक सड़क हादसे में चार दोस्तों की जान चली गईं। चारों दोस्त MBBS के छात्र थे और ग्रेटर नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे थे। जबकि इस हादसे में उनकी एक दोस्त गंभीर हालत में ज़ख़्मी में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के शिकार पांचों मेडिकल थर्ड ईयर के छात्र थे। हादसे की वजह तेज गति और कार से नियंत्रण खो जाना रहा। सभी एक कार में सवार होकर हिमाचल से वापस लौट रहे थे।

हादसा चांदीनगर थाना के गांव सरफाबाद के पास हुआ। एक खड़े कैंटर से तेज रफ्तार कार के टकरा जाने के बाद कार की छत पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने मृतक छात्रों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। चारों की पहचान मोहम्मद शोएब, अभिषेक सोनी, कांत ढींगरा, करिश्मा छाबड़ा, आंचल राणा के तौर पर हुई है सभी 15 मई को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में घूमने के लिए कार से गए थे।

सीओ खेकड़ा राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि नोएडा की शारदा यूनिवर्सिटी के छात्र हिमाचल प्रदेश से वापस लौट रहे थे। इस दौरान बागपत के सरफाबाद गांव के निकट एक्सप्रेस-वे के किनारे खड़े कैंटर से कार टकरा गई। गाड़ी में मिले आई कार्ड के आधार पर मृतकों की पहचान पंजाब के श्रीकांत ढींगरा, रामपुर के सुहैब, गंगानगर के अभिषेक सोनी और करिश्मा ढींगरा के रूप में हुई है। हादसे में चार छात्रों की मौत हो गई है वहीं एक अन्य छात्रा आंचल घायल हो गई।

घायल छात्रा को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को क्रेन की मदद से कैंटर के नीचे से निकलवाया। कार की छत पूरी तरह उढ़ गई। पुलिस ने शारदा यूनिवर्सिटी के अधिकारियों को घटना की जानकारी दे दी है और मरने वाले विद्यार्थियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कैंटर के चालक और परिचालक फरार हो हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।

घायल छात्रा आंचल राणा के लिए पुलिस भगवान बनकर पहुंची। डायल 100 पुलिसकर्मी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। कांस्टेबल सचिन कुमार, सोनू और कुलदीप कुमार ने घायल छात्रा को कार से निकाल कर तुरंत जिला अस्पताल ले गए। छात्रा को समय से इलाज मिलने पर उसकी जान बच गई।

Adv from Sponsors