पैरिस के स्कूल मे एक इतिहास के शिक्षक जिन्होंने छात्रों के साथ एक चर्चा के दौरान मुस्लिम समाज के पैगंबर मोहम्मद का कार्टून बच्चो को दिखाया, जिसके बाद उस शिक्षक का सर कलम कर दिया गया।फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने शुक्रवार को पेरिस मे शिक्षक की हत्या को “आतंकवादी हमला” बताया। उन्होने यह भी कहा की “हमारे हमवतन को शिक्षण के लिए, बच्चों को बोलने की स्वतंत्रता, विश्वास करने की स्वतंत्रता, या विश्वास नहीं करने के लिए मारा गया था। हमारा हमवतन एक आतंकवादी हमले का शिकार था,”। दुनिया भर मे इस घटना की काफ़ी आलोचना की जा रही है।फ्रांस की संसद ने शुक्रवार की बहस को स्थगित कर दिया और इस हमले को “घृणित” कहा। फ़्रांस की पुलिस का कहना है कि हमलावर, जिसकी पहचान स्थापित नहीं की गई है, उसको ग़िरफ़्तार करने की कोशिश की और बाद में पुलिस ने उस पर गोली भी चलाई जिसके बाद उसकी मौत हो गई।

Adv from Sponsors