भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के आशिमा मॉल में जबरदस्त आग लग गई है। फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंच चुकी है और आग बुझा रही हैं, फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। लेकिन भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। दमकल कर्मियों का कहना है कि जांच के बाद ही आग के कारणों का पता चल पाएगा। सूत्रों के अनुसार शर्त सर्किट की वजह से आग लगी है।

खबर के मुताबिक दोपहर करीब 3 बजे आग लगने की दुर्घटना हुई जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग सुरक्षित स्थानों की ओर जाने लगे. आशिमा मॉल के पास आगजनी की ये कोई पहली घटना नहीं है इसके पहले भी आशिमा मॉल से करीब 200 मीटर दूर 2017 में आग लगी थी तब मूर्ति बनाने वाले अपनी झोपड़ी में खाना बना रहे थे, अचानक उठी चिंगारी से पास की रखी लकड़ियों में आग लग गई।

देखते ही देखते आग ने भयानक रूप ले लिया था। जिससे करीब 200 दुकानें जलकर राख हो गई थी।

Adv from Sponsors