एप्सन ईएच-टीडब्ल्यू8100 होम प्रोजेक्टर
एप्सन ईएच-टीडब्ल्यू8100 होम प्रोजेक्टर

शायद ही टॉप स्पेसिफिकेशन वाले होम सिनेमा प्रोजेक्टर इतने अट्रैक्टिव क़ीमत पर मिलते हैं. इतने कम दाम में इसमें बहुत सारे फीचर्स हैं और इसका परफॉर्मेंस काफी दमदार है. एप्सन ईएच-टीडब्ल्यू8100 ऑल न्यू मॉडल है. इसमें 3,20,000:1 का कन्ट्रॉस्ट रेशो है. इसकी ब्राइटनेस 2400 ल्यूमेन है और यह फुल एचडी रेजॉल्यूशन वाला प्रोजेक्टर है. यह लगभग 47 सेंटीमीटर चौड़ा है और इसका वजन 8.4 किलो. इसको सेट करना बहुत आसान है. स्विच ऑन करने पर इसका मोटराइज्ड स्लाइडिंग कवर अपने आप खुल जाता है. इस लेंस को स्क्रीन के हिसाब से अडजस्ट किया जा सकता है. लेंस को दाएं-बाएं और ऊपर-नीचे शिफ्ट करने के लिए दो छोटे डायल लगे हैं. इसके बेसिक कंट्रोल किनारों पर दिए गए हैं, जो स्लाइडिंग कवर के अंदर छिपे हैं. मैनुअल फोकस और ऑप्टिकल जूम के  लिए लेंस के नज़दीक दो रिंग बनाए गए हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ज़रूरी सामान्य कंपोनेंट, कंपोजिट, वीजीए (डी-सब) और दो एचडीएमआई इनपुट दिए गए हैं. इसे ज़्यादा कैलिबरेशन की ज़रूरत नहीं पड़ती. कलर टोन के  लिए प्री-सेट्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. डीप ब्लैक के लिए इसमें ऑटोमैटिक आइरिस का यूज होता है. जिन सीनों में गहरे रंग होते हैं, उन्हें बेहतर दिखाने के लिए यह लैंप की लाइट को कम कर देती है और उस सीन में ब्राइटनेस बढ़ा देती है. यह फीचर बहुत दमदार है. इसका 3डी परफॉर्मेंस भी बहुत अच्छा है. दूसरे प्रोजेक्टर के उलट टीडब्ल्यू8100 में इनबिल्ट आरएफ रेडियो फ्रीक्वेंसी 3डी सिग्नल इमिटर है. इसमें 2डी से 3डी कनवर्जन मुमकिन है, लेकिन इसका बेस्ट इफेक्ट तो ब्लू-रे डिस्क के मौलिक 3डी कॉन्टेंट या कंसोल के 3डी गेम्स के साथ यूज करने के लिए मिलता है. इसमें स़िर्फ एक कमी है. इस पर 3डी देखने के लिए हर एक चश्मे पर 6,600 रुपये ख़र्च करने होंगे. कुल मिलाकर टीडब्ल्यू8100 जितने में मिल रहा है, उतने में बेस्ट परफॉर्मर है. इसे ख़रीदा जा सकता है. इसके बेस्ट एक्स्पीरियंस के लिए इसे टीएचएक्स सर्टिफाइड ऑडियो सिस्टम से कनेक्ट कर सकते हैं.
स्पेसिफिकेशन: 3एलसीडी टेक्नालॉजी, 1920 गुणा 1080 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 2400 ल्यूमेन ब्राइटनेस, 2डी-3डी कनवर्जन के साथ 3डी, 3,20,000:1 का कंट्रास्ट, 2 एचडीएमआई-इनपुट, कंपोजिट, कंपोनेंट, वीजीए इनपुट, बैकलिट रिमोट, वजन 8.3 किलो. इसकी क़ीमत: 1,70,099 रुपये तय की गई है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here