ed-summons-lalu-s-daughter-misa-bharti

नई दिल्ली: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ऊपर संकट का पहाड़ टूट चुका है तभी तो वो आजकल सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. लालू प्रसाद यादव के अलावा उनके परिवार की भी मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. पिछले कुछ हफ़्तों से लालू प्रसाद उनके बेटे और बेटी के ऊपर सीबीआई और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की नज़र बनी हुई है. बीते दिनों लालू के 12 ठिकानों के अलावा उनके घर में भी सीबीआई के रेड पड़ी थी और अब प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को मनी लांड्रिंग के मामले में समन भेजा है।

प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर मीसा भारती को समन भेजा है। इससे पहले, 1000 करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में पूछताछ हो चुकी है। ई़डी को शक है कि बड़ी मात्रा में धन को इधर-उधर किया गया है। मीसा के पति से भी ईडी पूछताछ कर चुकी है, साथ ही उनकी कुछ संपत्तियों को भी दर्ज कर चुकी है।

इससे पहले, शनिवार को बेनामी संपत्ति मामले में फंसे लालू के दामाद शैलेश कुमार से ईडी ने लगातार 9 घंटे तक पूछताछ की थी। शैलेश को सैनिक फार्म से लेकर किसी दूसरी अज्ञाक जगह पर ले जाकर पूछताछ की गई। पूछताछ के बाद ईडी ने शैलेश के कागजात, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और मोबाइल को जब्त कर लिया था उनके कई ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी। यह छापा लालू यादव के घर और ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी के सिर्फ 24 घंटों के अंदर ही उनकी बेटी मीसा भारती के तीन ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED)ने छापा मारा।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here