बहनें निराश न हों, विधायक भाई ने भेजी राखियां….

लॉक डॉउन के हालात और कई तरह की पाबन्दियों के बीच त्यौहार की उमंग को बरकरार रखने के लिए राजधानी भोपाल के विधायक आरिफ मसूद ने एक पहल की है। उन्होंने अपनी मध्य विधानसभा क्षेत्र की बहनों के लिए राखी के इंतजाम करवाए हैं। मसूद ने करीब बीस हजार पैकेट तैयार कर कार्यकर्ताओं के जरिए बहनों तक राखी, नारियल, रुमाल आदि पहुंचाने की तैयारी की है।

आज 2 अगस्त को पत्रकारवार्ता के दौरान उन्होंने इसकी जानकारी देते हुए उन्होने कहा कि एक भाई का फर्ज निभाने की कोशिश मैंने की है क्यूंकीबहनों का प्यार, स्नेह और आशीर्वाद मुझे हमेशा मिला है। एक सवाल के जवाब में विधायक मसूद ने कहा कि कांग्रेस के सॉफ्ट हिंदुत्व के नजरिए से इस क्रिया को नहीं जोड़ा जाना चाहिए। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा राम मंदिर भूमि पूजन के मौके पर कांग्रेस के उत्सव मनाने के ऐलान पर मसूद ने कहा कि जो लोग हिन्दू धर्म के अनुयाई हैं, उन्हें इस उत्सव में शामिल होना चाहिए।

भोपाल से खान आशु की रिपोर्ट

Adv from Sponsors