देश में 21 नए परमाणु रिएक्टर (न्यूक्लियर रिएक्टर) का निर्माण कार्य चल रहा है. इनके बन जाने के बाद बिजली उत्पादन क्षमता में 15 हजार मेगावाट तक की वृद्धि होगी. इस संबंध में जानकारी परमाणु ऊर्जा विभाग (डीएई) ने दी.

डीएई के सचिव के एन व्यास ने बुधवार को कहा, ‘‘भारत की परमाणु ऊर्जा क्षमता बढ़ाने की योजना है. हमारे 21 रिएक्टर निर्माण और योजना के विभिन्न चरण में हैं. इससे हम 15,000 मेगावॉट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ सकेंगे.’’

परमाणु ऊर्जा विभाग ने इससे पहले कहा था कि देश में 2031 तक 15,700 मेगावॉट की स्थापित क्षमता वाले 21 नए परमाणु ऊर्जा रिएक्टर लगाए जाएंगे. विभाग ने यह भी कहा था कि केंद्र सरकार ने पांच और प्रोजेक्ट को सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है. इनमें 28 परमाणु रिएक्टर होंगे. अभी नौ परमाणु बिजली रिएक्टर निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं. इन्हें 2024-25 तक पूरा करने का लक्ष्य है.

Adv from Sponsors