Crocodile

बचपन में मगरमच्छ की कहानी तो बहुत सुनी होगी लेकिन हाल ही में इंडोनेशिया में मगरमच्छ की एक ऐसी हकीकत सामने आई है, जो आपको दंग कर देगी. जी हां, शुक्रवार को इंडोनेशिया में एक 20 फुट लंबे मगरमच्छ के पेट में आदमी का पैर और हाथ मिला है.

बता दें कि कुछ दिनों पहले बोर्नियो में एक व्यक्ति की लाश पानी के ऊपर तैरती हुई मिली थी और उस वक्त उसके कुछ अंग गायब थे। ऐसे अब इंडोनेशियन पुलिस का कहना है कि यह अंग उसी व्यक्ति के हो सकते हैं.

दरअसल इंडोनेशिया के बोरनियो में 36 वर्षीय एंडी एसो एरांग दो दिन पहले क्लैम्स पकड़ने के लिए घर से निकले थे. कई घंटो बाद जब वो घर नहीं लौटे तो घर वालें के रिपोर्ट पर पुलिस ने तहकीकात शुरू की. उसके बाद पुलिस को एंडी की लाश कालीमंथन में नदी में तैरती हुई मिली. हैरानी की बात थी कि उनके शरीर से एक हाथ और एक पैर गायब था.

पुलिस को शक हुआ कि वो किसी मगरमच्छ का शिकार हुए हैं. क्योंकि जिस इलाके में एंडी क्लैम्स पकड़ने गए थे वहां मगरमच्छों का जमावड़ा रहता है.

ये भी पढ़ें: बिना कपड़ें पहने ही डेट पर निकल गयी ये लड़की लेकिन कोई पहचान नहीं पाया

उसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पास में ही एक मगरमच्छ को पकड़कर जब उसका पेट चीरा तो वो खुद भी हैरान हो रह गये.  उसी मगरमच्छ के पेट से एक हाथ और एक पैर मिला है. पुलिस का मानना है कि यह एंडी का हो सकता है. पुलिस के चीफ टेडी रिस्तिवान ने कहा, ‘मगमच्छ के पेट से एक हाथ और एक पैर मिला है और हमें यकीन है कि वो गुमशुदा व्यक्ति का है.’

जानकारी के लिए बता दें कि इंडोनेशिया में सलाना कई लोग मगरमच्छ का शिकार होते हैं. पाम ऑयल प्लांटेशन के कारण वहां के जंगल खत्म हो रहे हैं जिससे वन्य जीव और इंसान काफी करीब आ गए हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here