चारा घोटाले के एक मामले में दोषी करार दिए गए लालू प्रसाद यादव को आज सजा सुनाई सकती है. देवघर कोषागार से 89 लाख 27 हजार रुपए की अवैध निकासी के मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव, आरके राणा, जगदीश शर्मा और तीन वरिष्ठ पूर्व आईएएस अधिकारियों समेत 16 दोषियों के लिए आज सजा का एलान हो सकता है.

बुधवार को ही इस मामले में सजा का एलान होना था, लेकिन अदालत की कार्यवाही प्रारंभ होते ही रांची बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अदालत को सूचित किया कि उनके सहयोगी बिंदेश्वरी प्रसाद का निधन हो गया है, लिहाजा दोपहर बाद वकील अदालती कार्यवाही में हिस्सा नहीं लेंगे. लालू प्रसाद के वकील चितरंजन प्रसाद ने अदालत के बाहर मीडिया से कहा कि अदालत ने इस मामले में सजा के बिन्दु पर अब गुरुवार को सुनवाई की बात कही है. इसलिए, लालू समेत सभी अभियुक्तों को वापस न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया गया. लालू प्रसाद के वकील ने यह भी कहा कि उन्होंने लालू प्रसाद यादव की अधिक उम्र एवं स्वास्थ्य का हवाला देकर उन्हें कम से कम सजा दिए जाने का अनुरोध किया.

गौरतलब है कि अदालत ने 23 दिसंबर को ही इस मामले में लालू सहित 15 अभियुक्तों को दोषी करार देते हुए बिरसा मुंडा जेल भेज दिया था. अदालत ने इस मामले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. जगन्नाथ मिश्रा, बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद, बिहार विधानसभा की लोक लेखा समिति के तत्कालीन अध्यक्ष ध्रुव भगत समेत छह लोगों को राहत देते हुए उन्हें निर्दोष करार देकर बरी कर दिया था.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here