court dismissed couple marriage after 9 years

बॉम्बे हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र के कोल्हापुर के एक जोड़े की नौ साल तक चली कानूनी लड़ाई के बाद शादी को रद्द कर दिया। इस महिला ने कहा था कि इसके पति ने उससे कागज़ पर दस्तखत करवाकर धोखे से शादी की है. बता दें कि दोनों ने इन सालों के दौरान शारीरिक संबंध नहीं बनाए। मामले की सुनवाई के दौरान जस्टिस मृदुला भाटकर ने कहा, इस मामले में शादी के 9 साल बीत जाने के बाद भी दंपत्ति के बीच शारीरिक संबंध होने का कोई भी सुबूत नहीं है, जिसके कारण इसे रद्द किया जाता है

जानकारी के मुताबिक़ इस कपल की शादी नौ साल पहले हुई थी. कपल की शादी में पहले दिन से ही दिक्कत चल रही है और ये मामला भी तभी से चल रहा है. बता दें कि बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान महिला के पति ने कहा था कि वह लोग शादी के बाद साथ रहे हैं और उनके बीच शारीरिक संबंध भी बनें। पति ने यह भी दावा किया है कि इस दौरान महिला गर्भवती भी हुई, लेकिन उसने गर्भपात करवा लिया।

Read Also: इस देश में शादी करने पर लड़कियों को छोड़नी पड़ती है नौकरी

लेकिन अपनी बात के पक्ष में इस शख्स ने ऐसे कोई सबूत पेश नहीं किए हैं जिससे इस बात का पता चल जाए कि जो वो कह रहा है वो सच ही है. मामले की सनुवाई कर रही जस्टिस मृदुला भाटकर ने कहा, महिला की ओर से किए जा रहे धोखे का कोई भी ठोस सुबूत नहीं है और ना ही इस बात का कोई सुबूत है कि दंपत्ति के बीच शारीरिक संबंध बने हैं, जिसके आधार पर शादी को रद्द किया जा सकता है।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here