कर्नाटक में हुए तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों का गिनती जारी है. अब तक हो रही गिनती में माडंया लोकसभा पर जेडीएस प्रत्याशी शिवारामें गौड़ा करीब 77 हजार लाख वोटों से आगे बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं रामनगर से  जेडीएस की अनीता कुमारस्वामी 66 हजार वोटों से बढ़त मिली है.

कांग्रेस के बीएस उग्गुरप्पा बेल्लरी सीट पर करीब डेढ़ लाख वोटों से आगे चल रहे हैं. उधर शिवमेगा की सीट पर बीवाई राघवेन्द्र ने 33,000 वोटों से अपनी बढ़त बनाई हुई है. इसके अलावा जामखंडी सीट पर कांग्रेस करीब 33,000 हजार वोटों से आगे है. कर्नाटक उपचुनाव में मिले भारी मतों को लेकर पूर्व पीएम एचडी देवगोड़ा ने राज्य के लोगों का अभार व्यक्त किया है.

         सीट       रुझान/नतीजा
 शिवमेगा(लोकसभा)        बीजेपी आगे है.
  बेल्लारी(लोकसभा)    कांग्रेस आगे है.
   मांड्या (लोकसभा)    जेडीएस आगे है.
  रामनगर(विधानसभा)    जेडीएस आगे है.
  जामखंडी(विधानसभा)|    कांग्रेस आगे है.

इन चुनावों में सीएम कुमारस्वामी की पत्नी अनीता और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा के बेटे बीवाई राघुवेन्द्र मैदान में है. राघुवेन्द्र राज्य की शिवमेगा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि अनीता रामनगर सीट से उम्मीदवार है.

चुनाव आयोग के मुताबिक, इन पांचों निर्वाचन क्षेत्रों में मतगणना के लिए 1248 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

वोट फीसदी….

#KarnatakaBypolls2018: Counting of votes begins at counting centres in Bellary and Shimoga Lok Sabha constituencies, pic.twitter.com/J9syo6wsRQ

— ANI (@ANI) November 6, 2018

                          सीट         कुल मतगणना%
        शिवमेगा(लोकसभा)             61.5
               बेल्लारी(लोकसभा)           63.65
        मांड्या (लोकसभा)           53.93
        रामनगर(विधानसभा)           73.71
       जामखंडी(विधानसभा)           81.58

 

3 पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटों के बीच ये मुकाबला.

शिवमेगा लोकसभा सीट पूर्व मुख्यमंत्री बीएस युदूरप्पा के विधानसभा चुनाव सिकरीपुर से लड़ने के बाद उन्होंने शिवमेगा से इस्तीफा देने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर तीन पूर्व मुख्यमंत्रियों के बेटे के बीच लड़ाई है. यहां बीएस येदियुरप्पा ने अपने बेटे राघवेन्द्र को उम्मीदवार बनाया है. वहीं जेडीएस के पूर्व मुख्यमंत्री ए बांगरप्पा बेटे मधू बांगरप्पा को उतारा है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here