कांग्रेस नेता शाहसि थरूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। एक मंदिर में पूजा करते समय केरल के तिरुवनंतपुरम से उम्मीदवार गिर गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई है और उन्हें 6 टाँके लगाने पड़े।तत्काल उन्हीं इलाज के लिए उन्हें तिरुवनंतपुरम के जनरल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, फिलहाल वे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। शाहसि थरूर सोमवार सुबह केरल के तुलाभरम मंदिर में पूजा करने पहुंचे थे।

थरूर को इस बार भी कांग्रेस ने तिरुवनंतपुरम से अपना लोकसभा उम्मीदवार हैं। इस सीट से दो बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं और उनका मुकाबला बीजेपी नेता और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल कुम्मानेम राजशेखरन और सीपीआई विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सी। दिवाकरन से है।

बता दें कि तुलाभरम ऐसी पूजा है जो केरल के कुछ मंदिरों में होती है। इस पूजा में अपने वजन के बराबर चढ़ावा चढ़ाया जाता है, जिसमें मिठाई और फल शामिल होते हैं। भगवान को जो भी चढ़ावा चढ़ाना होता है, उसे अपने वजन के बराबर ही करना होता है। इसके लिए मंदिर के बाहर वजन करने के लिए बड़े-बड़े तराजू लगे होते हैं।

तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से दो बार सांसद रहने वाले शशि थरूर इस बार हैट्रिक की तलाश में हैं। संयुक्त राष्ट्रसंघ में लंबी पारी खेलने के बाद शशि थरूर भारत लौटे थे और 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर संसद पहुंचे थे।

केरल में एक ही चरण में चुनाव है, जो 23 अप्रैल को सातवें चरण में होगा। 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

Adv from Sponsors