kamalnath-as-mp-congress-pr

राहुल गांधी में मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों से पहले एक ऐसा ईसला लिया है जिसका फायदा उन्हें चुनाव के दौरान मिल सकता है. बता दें कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश कांग्रेस की कमान कमलनाथ को सौंप दी है. हालाकि इस फैसले से पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अरुण यादव ज़रूर थोड़ा नाखुश होंगे लेकिन पार्टी की ये नई रणनीति उन्हें चुनावों में जीत दिलाने में मदद कर सकती है.

कमलनाथ को प्रदेश का अध्यक्ष चुने जाने के बाद एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें सोशल मीडिया पर बधाई दी है. विधानसभा चुनाव से सात महीने पहले प्रदेश कांग्रेस इकाई की कमान पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ को सौंपने की घोषणा के बाद कांग्रेस में उत्साह देखा गया. कई जगहों पर इसके समर्थन में मिठाई बांटने के साथ कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की.

राहुल गांधी ने शिवराज सिंह के नेतृत्व में तीन पंचवर्षीय से सुरक्षित बीजेपी के किले को भेदने के लिए जो फार्मूला तैयार किया उसमें चार कार्यकारी अध्यक्ष भी बनाए गए हैं. साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कैंपेन कमेटी का चेयरमैन बनाकर यह भी साफ कर दिया गया कि प्रदेश में कांग्रेस किसी चेहरे विशेष के नाम पर विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेगी.

इसी रणनीति के तहत छिंदवाड़ा से नौ बार के सांसद कमलनाथ को जहां प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंपी गई हैं. वहीं वरिष्ठ विधायक बाला बच्चन, रामनिवास रावत और युवा विधायक जीतू पटवारी के साथ ही प्रदेश कांग्रेस के अनूसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है.

इसके साथ ही कांग्रेस के युवा चेहरे और किसानों के बीच गहरी पैठ रखने वाले विधायक जीतू पटवारी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर मालवा क्षेत्र को प्रतिनिधित्व दिया गया है. रावत और पटवारी पिछड़ा वर्ग से आते हैं.

इसी तरह पूर्व मंत्री और अनुसूचित जाति वर्ग से सुरेंद्र चौधरी को कार्यकारी अध्यक्ष बनाकर बुंदेलखंड को भी प्रतिनिधित्व दिया गया है. चौधरी सागर के नरयावली से विधायक रह चुके है. वे प्रदेश कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष भी हैं.

Read Also: मतलब पुरानी EVM में टेम्परिंग हो सकती थी, तभी तो EC ने नई EVM को बताया ‘टेम्पर प्रूफ’

1980 में पहली बार सांसद बने कमलनाथ अब तक नौ बार लोकसभा चुनाव जीतकर संसद में पहुंच चुके हैं. वे केन्द्र में कई बार महत्वपूर्ण विभागों के मंत्री भी रहे हैं. कमलनाथ का प्रभाव पूरे मध्य प्रदेश में माना जाता है और यही कारण है कि पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह जैसे नेता भी कमलनाथ के नेतृत्व में चुनाव लड़ाए जाने की बात कह चुके हैं. कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनाने जाने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कमलनाथ को कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जारी की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, मित्र कमलनाथ को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर हार्दिक शुभकामनाएं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here