मुंबई: ये तो लगभग तय हो गया है की आने वाले लोकसभा चुनाव में शिवसेना और बीजेपी साथ ही चुनाव लड़ने जा रही है. और ये आज देखने को भी तब मिला जब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने आज एक रैली में गरजते हुए कहा भाजपा असहाय पार्टी नहीं है. फडणवीस ने कहा कि, उनकी पार्टी कोई गठबंधन मजबूरी में नहीं करती बल्कि भाजपा का गठबंधन देश के विकास के लिए होता है, न कि सत्ता पाने के लिए. उन्होंने कहा कि भाजपा नहीं चाहती कि सत्ता ऐसे हाथों में जाए, जिन्होंने लंबे समय तक देश को केवल लूटा हो.

बीजेपी की कार्यकारिणी समिति की सभा मे मुख्यमंत्री ने ये बयान दिया. इशारों इशारों में उन्होंने शिवसेना को भी आइना दिखाया. महाराष्ट्र के जालना में मुख्यमंत्री देंवेंद्र फडणवीस ने अपने भाषण में शिवशेना को भी ललकारते हुए कहा कि, बीजेपी पार्टी किसी भी तरह से गठबंधन के लिए लाचार नही है. लोग हमारे गठबंधन कि चिंता न करें जो हिंदुत्व मानते है, वो साथ आएंगे. जो साथ मे आएंगे , उन्हें साथ मे लेकर आगे बढ़ेंगे.

वहीँ दूसरी तरफ शिवसेना ने कहा है कि महाराष्‍ट्र में वो हमेशा से ‘बिग ब्रदर’ में थी और आगे भी रहेगी. मीडिया के सवालों के जवाब में संजय राउत ने कहा था, ‘‘हमें इस बारे में कोई खबर नहीं है, न ही हमें कोई ऐसा प्रस्ताव मिला है. हम ऐसा कोई प्रस्ताव मानने के लिए यहां नहीं बैठे हैं. हम फिर कहते हैं कि महाराष्ट्र में हम (शिवसेना) बड़े भाई के रोल में ही रहेंगे.’’

Adv from Sponsors