आज नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रपति भवन में सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की माह मार्च 2020 में मुख्यमंत्री बनने के उपरांत राष्ट्रपति से यह पहली मुलाकात थी। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने राष्ट्रपति को राज्य की वर्तमान कोरोना स्थिति की जानकारी और अन्य विषयों पर चर्चा की। साथ ही राज्य सरकार द्वारा प्रकाशित दो पुस्तिकाओं ’उम्मीद’ और ’मध्यप्रदेश-विकास के प्रतिबद्ध प्रयास’ की प्रतियां राष्ट्रपति को भेंट की।

Adv from Sponsors