cbse examination new dates announce soon

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के 10वीं गणित और 12वीं अर्थशास्त्र का पेपर लीक होने के बाद CBSE इन दोनों ही परीक्षाओं को निरस्त कर दिया गया है. इन दोनों परीक्षाओं को फिर से करवाया जाएगा लेकिन अभी इन परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है, ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि अगले हफ्ते तक परीक्षाओं की तारीखें आ जाएंगी.

जानकारी के मुताबिक़ बृहस्पतिवार को एक बैठक हुई थी, जिसके बाद माना जा रहा है कि शुक्रवार को सीबीएसई इन दोनों पेपर की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर सकता है. हालांकि, इसे लेकर सीबीएसई की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है.

वहीं दूसरी तरफ पेपर लीक की जांच जारी है और एसआईटी ने अब तक 18 छात्रों समेत 34 लोगों से पूछताछ कर ली है. इनमें 11 विभिन्न स्कूलों के छात्र, सात विभिन्न कॉलेजों के छात्र, पांच ट्यूटर व दो अन्य लोग शामिल हैं.

Read Also: जद(यू) ने भी ली थी एनालिटिका की सेवा 

ट्यूटर में एक महिला भी शामिल है, जिसका लाजपत नगर में कोचिंग सेंटर है. प्रारंभिक जांच के बाद पुलिस का कहना है कि वो अभी इस बात का पता लगा रही है कि पर्चा लीक कहां से हुआ, वहीं उनकी जांच फिलहाल दिल्ली तक ही सीमित है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here