cbse-board-result-out

CBSE 10th result 2018 declared: सीबीएसई ने 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं। बोर्ड ने तय समय से पहले ही परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इससे पहले बताया जा रहा था कि परीक्षा के रिजल्ट शाम 4 बजे तक जारी किए जाएंगे, लेकिन रिजल्ट पहले ही जारी कर दिए गए हैं।

रिजल्ट के मुख्य बिंदु

– कुल 86.70 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं।
– लड़कियों ने मारी बाजी, 88.67 प्रतिशत लड़कियां पास हुई। 85.32 लड़के पास हुए।
– इस बार 4 स्डूटेंड्स ने टॉप किया है। चारों ने 500 में से 499 अंक हासिल किए हैं। चारों पहले स्थान पर हैं।
प्रखर मित्तल- डीपीएस, गुड़गांव- 500 में से 499
रिमजिम अग्रवाल- आरपी पब्लिक स्कूल, बिजनौर (यूपी)- 500 में से 499
नंदिनी गर्ग – स्कोटिश इंटरनेशनल स्कूल, शामली (यूपी)- 500 में से 499
श्रीलक्ष्मी जी – भवन विद्यालय, कोच्चि- 500 में से 499

Second Toppers
सेकेंड टॉपर – दूसरा स्थान पाने वाले 7 विद्यार्थी
ऋतिका सरकार – डीपीएस गुड़गांव – 500 में से 498 अंक
श्रेष्ठा शर्मा – डीपीएस, सोनीपत (हरियाणा) – 500 में से 498 अंक
अक्षत वर्मा – एसडी पब्लिक स्कूल, मुज्जफरनगर (यूपी) – 500 में से 498 अंक
अंशिका गुप्ता – एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (यूपी) – 500 में से 498 अंकअंचित जैन – एमिटी इंटरनेशनल स्कूल, नोएडा (यूपी) – 500 में से 498 अंक
थेरेसा सोनी- क्रिस्टू जयंथी पब्लिक स्कूल, कोच्चि- 500 में से 498 अंक
साक्षी भांगदिकर – ब्रिलियंट पब्लिक स्कूल, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ – 500 में से 498 अंक

Third Toppers
थर्ड टॉपर- तीसरा स्थान पाने वाले 14 विद्यार्थी
तरनप्रीत कौर – ब्रोडवे पब्लिस स्कूल – संगरूर, पंजाब – 500 में से 497 अंक
लक्ष्य चावला – डीएवी पब्लिक स्कूल – गुड़गांव – 500 में से 497 अंक
अर्पणा – डीएलएफ पब्लिक स्कूल, राजेन्द्र नगर, गाजियाबाद, यूपी – 500 में से 497 अंक
अनुष्का पांडेय- बाल भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
शाहिस्ता सादफ- आर्मी स्कूल, रानीखेत, उत्तराखंड- 500 में से 497 अंक
खुशी अग्रवाल – ब्रह्मा देवी मंदिर स्कूल, हापुड़ (यूपी) – 500 में से 497 अंक
आयुष गुप्ता – इंदिरा पुरम पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद – 500 में से 497 अंक
स्निग्धा बासु- विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
मिष्ठी सिंघल – डीपीएस, मेरठ रोड, गाजियाबाद – 500 में से 497 अंक
एल गोकुलनाथ, सोमरविले स्कूल, नोएडा – 500 में से 497 अंक
अम्मू मरिअम अनिल, राजागिरी पब्लिक स्कूल, एर्नाकुलम, केरल- 500 में से 497 अंक
साक्षी महेश्वरी – कृष्णा पब्लिक स्कूल, दुर्ग, छत्तीसगढ़ – 500 में से 497 अंक
धारानी गोविंदास्वामी- महाऋषि विद्या मंदिर, चेन्नई – 500 में से 497 अंक
अदिश शाह – विकास द कॉन्सेप्ट स्कूल, हैदराबाद, तमिलनाडु – 500 में से 497 अंक

– सरकारी स्कूलों में पास परसेंटेज 63.97 फीसदी
– 11.45 फीसदी बच्चों की कंपार्टमेंट आई
– दिव्यांग वर्ग में गाजियाबाद की सान्या गांधी के भी 489 नंबर आए
– दिव्यांग वर्ग में गुरुग्राम की अनुष्का पांडा ने मारी बाजी, 489 नंबर के साथ रहीं टॉप पर

– 27476 बच्चों ने 95 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए
– 131493 बच्चों ने 90 फीसदी से ज्यादा नंबर स्कोर किए
– सबसे ज्यादा फीसदी बच्चे तिरुवनन्तपुरम के पास हुए, 99.60 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं दिल्ली के 78.62 फीसदी बच्चे पास हुए
– सबसे ज्यादा फीसदी बच्चे तिरुवनंतपुरम के पास हुए, 99.60 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं दिल्ली के 78.62 फीसदी बच्चे पास हुए

1- बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in या cbse.nic.in या results.nic.in पर जाएं।
2- Class 10 Exam Results’लिंक पर क्लिक करें।
3- जो पेज खुलेगा उस पर अपना रोल नंबर दर्ज करें सब्मिट करें। अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
4- भविष्य की जरूरत के लिए आप रिजल्ट को सेव कर सकते हैं यो प्रिंटआउट ले सकते है।

इस बार 10वीं का मैथ्स का पेपर लीक होने के चलते काफी हंगामा हुए था। सीबीएसई ने मैथ्स का पेपर दोबारा न कराने का फैसला लिया था।

सीबीएसई ने 12वीं के नतीजे 26 मई को घोषित कर दिए थे। 12वीं में 83 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए। 500 में से 499 अंक प्राप्त कर नोएडा की मेघना श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया टॉप किया।

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here