cbse accounts paper leak delhi

दिल्ली में सीबीएसई के 12वीं क्लास का पेपर लीक हो गया है. जानकारी के मुताबिक़ अकाउंट सब्जेक्ट का पेपर लीक हुआ है जिसके बाद जमकर बवाल मचा हुआ है. पेपर लीक होने की खबर मीडिया में आने के बाद आज अकाउंट के पेपर पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं और ये परीक्षा रद्द हो सकती है. वहीँ सीबीएसई की माने तो यह खबर झूठी है.

12वीं क्लास का पेपर लीक होने की खबर आने के बाद सीबीएसई ने इस पूरे मामले की जांच करवाई है और इस खबर को गलत बताया है, सीबीएसई की तरफ से कहा गया है कि अकाउंट सब्जेक्ट का पेपर लीक नहीं हुआ है. अकाउंट सब्जेक्ट की परीक्षा आज ही होनी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार सुबह से ही वॉट्सऐप पर अकाउंट का पेपर सर्कुलेट हो रहा था। सीबीएसई अब आज होने वाली परीक्षा रद्द कर सकता है. सुबह करीब पौने दस बजे अकाउंट का पेपर सेंटरों के लिए भेजा गया था। सीबीएसई के अकाउंट पेपर के सेट 2 का प्रश्नपत्र लीक होने की खबर है. इस बीच, सीबीएसई ने एक्सपर्ट कमिटी का गठन किया है जो पेपर लीक की जांच करेगा.

Read Also: जेम्सबांड को ले डूबा पान मसाला का विज्ञापन, पड़ गये लेने के देने

पेपर लीक की खबरों पर दिल्ली के डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘सीबीएसई के 12वीं क्लास के पेपर लीक होने की शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ताकि सीबीएसई की लापरवाही का नुकसान मेहनतकश छात्रों को नहीं उठाना पड़े।’

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here