लोकसभा चुनावों के मद्देनजर भाजपा ने नौ लोकसभा उम्मीवारों की सातवीं लिस्ट जारी कर दी है. बीजेपी ने छत्‍तीसगढ़ में कोरबा से ज्‍याति नंद दुबे, बिलासपुर से अरुण सा, राजनंदगांव से संतोष पांडेय, दुर्ग से विजय बघेल, रायपुर से सुनील सोनी, महासमुंद से चुन्‍नीलाल साहू को उम्‍मीदवार बनाया है. तो वहीं तेलंगाना में मेढक से रघुनंदन राव, मेघालय में तूरा से रिकमैन जी मामिन, महाराष्‍ट्र से भंडारा-गोंदिया से सुनील बाबूराव मेढे चुनावी मैदान में नज़र आयेंगे.

बीजेपी की तरफ से आज जारी हुई लिस्ट में रमन सिंह के बेटे अभिषेक सिंह और छह बार के सांसद रमेश बैस का नाम शामिल नहीं है. वहीं इससे पहले शनिवार को बीजेपी ने 11 उम्मीदवारों की एक और लिस्ट जारी की थी. बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए घोषित उम्मीदवारों की संख्या 306 हो गई है.

गौरतलब है कि छत्‍तीसगढ़ में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को करारी हार का सामना करना पड़ा था. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 68 तो बीजेपी को महज 15 सीटें हासिल हुई थी.

Adv from Sponsors