जीभ चमड़े की होती है जैसे चाहे मोड़ लो, लेकिन सोंचो ज़रूर की आप क्या बोल रहे। ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमे बीजेपी के एक नेता ने सभी मर्यादा लांघते हुए, भारत के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। आम तौर चुनाव से पहले आरोप प्रत्यारोप चलता है। मगर इतनी ओछी राजनीति नहीं की जाती की नेता अपनी भाषा की मर्यादा भी भूल जाएँ।

अंबाला से बीजेपी सांसद रतनलाल कटारिया का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में कटारिया राहुल गांधी को निशाने पर लेने में अपनी भाषा की मर्यादा ही भूल गए। राफेल डील को लेकर राहुल गांधी के ट्वीट पर जवाब देते हुए कटारिया ने अभद्र टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि इसका बाप तो मर गया बोफोर्स कांड में, उसका दाग मिटा भी नहीं, लागा चुनरी में दाग मिटाऊं कैसे? और ये हमे कह रहे हैं।रतन लाल कटारिया का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं।

एक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान कटारिया का यह बयान आया। इस दौरान उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर भी चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि न नौ मन तेल होगा और न राधा नाचेगी। जो लोग पिछले चुनावों में भाजपा पर हंस रहे थे , मजाक बना रहे थे, वही लोग बीजेपी में शामिल होने चाहते हैं।

ये कोई पहली बार नहीं है की जब नेताओं ने इस तरह से किसी दूसरे नेता के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया हो। कटारिया का मामला कुछ अलग है, शायद उन्हें लगता है की इस तरह की बयानबाज़ी कर आलाकमान की निगहाओं में आ जाएंगे।सूत्रों की मानें को पार्टी में कटारिया का पत्ता काटना तय है। पार्टी में उनके प्रति विरोध है और कई आला नेता भी उनके साथ नहीं है ऐसे में टिकट को लेकर उनका पलड़ा हल्का नजर आ रहा है।

Adv from Sponsors