police
नई दिल्ली।  मुंबई से सटे कल्याण में अपराधी इस क़दर बेलगाम हो चुके हैं कि पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. उन्हें ज़िंदा जलाने तक कि कोशिश कर दी. रविवार की सुबह कल्याण पुलिस की एक टीम ईरानी बस्ती में चेन झपटमारों को पकड़ने के लिए दबिश देने पहुंची। पुलिस को जानकरी मिली थी कि शहर के नामी झपटमार और चैन स्नैचरों का गिरोह इस वक़्त बस्ती में मौजूद है. पुलिस ने जैसे ही बस्ती में पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया न झपटमारों के परिवारवालों ने उनपर हमला कर दिया। उन्हें वहां सैंकड़ों कि संख्या में औरतों ने उन्हें घेर लिया और करीब 25 लोगों ने मिलकर पुलिस पर हमला किया। हमलावरों में ज्यादातर महिलाएं शामिल थी।
भीड़ यहीं नहीं रुकी उनलोगों उनलोगों ने मिलकर एक पुलिसकर्मी पर केरोसीन डालकर उसे ज़िंदा जलाने की कोशिश भी की। तब तक गाओं और बस्ती के लोगों ने पुलिसकर्मियों पर पत्थर भी फेंके। इस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए है।
उल्हासनगर के डीसीपी सुनील भारद्वाज के मुताबिक़ उनकी एंटी चेन स्नैचिंग टीम को खबर मिली थी कि दो चेन झपटमार समीर ईरानी और हसन ईरानी सैय्यद जो कई मामलों में फरार चल रहे थे अपने लोगों के साथ बस्ती में हैं। और दोनों अपने साथियों के साथ ईरानी बस्ती में अपने घर में छिपे हुए हैं। जिसके बाद डीसीपी भारद्वाज 25 पुलिसकर्मियों के साथ दोनों चेन झपटमारों को पकड़ने के लिए पहुंचे। बस्ती में पहुंचकर टीम ने दोनों झपटमारों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन टीम के वापस लौटते वक्त भी़ड़ ने हमला कर दिया और आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने बताया कि 25 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here