Assam-blastनई दिल्ली, (विनीत सिंह) : गणतंत्र दिवस का दिन असम वासियों के लिए काफी भयानक साबित हुआ. सुबह ही यहाँ ऊपरी असम और नगालैंड सीमा पर एक के बाद एक लगभग 6 धमाके हुए जिससे पूरे इलाके में खौफ का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक़ इन धमाकों में जान माल का कोई नुकसान नही हुआ है.

ऊपरी असम के चरायदेवो में दो जगहों पर और पानिजान में एक पेट्रोल पंप पर धमाका हुआ है. इससे पहले उल्फा की तरफ से बुधवार को चेतावनी दी जा चुकी थी की वो गणतंत्र दिवस यानी आज के दिन पूरे राज्य में धमाके करेंगे वहीँ डिब्रूगढ़ के जालाननगर टी गार्डेन में भी एक धमका हुआ है. जबकि दो बम धमाके नाजिरा इलाके की बिहुबोर में हुए हैं.

इन धमाकों में किसी के हताहात होने की जानकारी नही है. गणतंत्र दिवस के मौके पर हुए इन धमाकों से सुरक्षा व्यवस्था पर यकीनन सवाल उठेंगे क्योंकि गणतंत्र दिवस पर पहले से ही सुरक्षा व्यवस्था चक चौबंद होती है ऐसे में एक दर्जन बम धमाकों से सवाल उठाना जायज़ है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here