जैसे-जैसे पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारिखें नजदीक आती जा रही है. वैसे-वैसे सियासी दलों के नुमाइंदों की सक्रियता बढती जा रही है. लेकिन, अब तो सक्रियता तो कम, आरोप-प्रत्यारोप का दोर भी शुरु हो गया है. इस कड़ी में मोदी के बाद अमित शाह ने कांग्रेस पर  ब़़ड़ा जुबानी हमला किया है. उन्होंने कहा कि नक्सलवाद कांग्रेस के लिए क्रांति तो वहीं विकास हमारे लिए क्रांति है.

बता दें कि शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए संकल्प पत्र जारी करते हुए कांग्रेस पर निशाना साध तो वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के कामकाज की तारीफों के पुलिंदे बांधतें हुए भी नहीं थके.

उन्होंने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ निर्धन राज्यों कि जमात में आता था लेकिन, जब से बीजेपी की अगुआई वाली रमन सिंह की सरकार सत्ता पर काबिज हुई है. तब प्रदेश के हालात बदले हैं.

राज्य के हर वर्ग के लोगों तक विकास पहुंच रहा है. उन्होंने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस ने तकरीबन इस देश में 55 साल राज किया है. लेकिन, उसने प्रदेश के विकास के लिए कोई काम नहीं किया.

तो वहीं दूसरी तरफ शाह ने रमन सिंह की अगुआई वाली सरकार को कांग्रेस से बेहतर विकल्प बताया. साथ ही उन्होंने मोदी सरकार के कामकाज का हवाला देते हुए कहा पहले विकास का कार्य अंतिम वर्गों तक नहीं पहुंच पाता था लेकिन, आज ये मोदी सरकार का विकास अंतिम वर्गों तक पहुंच रहा हैं.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here