अब ये लगभग तय है की कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर पार्टी से अलग होकर बीजेपी में जा सकते हैं। ये दावा उनके करीबियों का है, जिनका कहाँ है की अगले 24 घंटे में इस्तीफा देंगे। सांबरकांठा के बायड सीट के विधायक धवल सिंह झाला ने मीडिया को इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है। ठाकोर सेना ने अपनी कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई थी। अल्पेश ठाकोर तो इस बैठक में नहीं थे लेकिन ठाकोर सेना की इस कोर कमेटी ने उन्हें अल्टीमेटम दे दिया कि वो अगले 24 घंटे के अंदर अपना फैसला लें और कांग्रेस से अपना इस्तीफा दें।

ठाकोर सेना के लोग अल्पेश ठाकोर को लोकसभा टिकट न मिलने से नाराज हैं। ठाकोर सेना ने मंगलवार रात को अपने आगे की रणनीति तय करने के लिए बैठक बुलाई थी। इस बैठक में ये फैसला लिया गया कि अल्पेश ठाकोर को कांग्रेस से इस्तीफा देना होगा। बैठक में ठाकोर क्षत्रिय सेना के इस फैसले की जानाकारी खुद अल्पेश के करीबी धवलसिंह झाला ने ही दी। इस बात के सामने आने के बाद गुजरात की राजनीति तेज़ हो गई है। हालाँकि इससे पहले जब इसी तरह की बात उठी थी तब कांग्रेस विधयक अल्पेश ठाकोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दावा किया था कि वो कांग्रेस में ही रहेंगे ओर बीजेपी ज्वॉइन नहीं करेंगे।

अल्पेश ठाकोर ने भी ये साफ़ कर दिया है कि, ठाकोर सेना ने जो फैसला लिया है, वो उनके लिए आखिरी है। ठाकोर के इस्तीफे की बात सामने आने के बाद कांग्रेस पूरी तरह से एक्टिव हो गई है। कांग्रेस के सूत्रों की मानें तो गुजरात कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी से बात की गई और अल्पेश ठाकोर और ठाकोर सेना को मनाने की शुरुआत कर दी गई है क्योंकि अगर अल्पेश ठाकोर इस्तीफा देते हैं तो उसका खामियाजा कांग्रेस को चार लोकसभा सीटों पर भुगतना पड़ सकता है। इन सीटों में उत्तर गुजरात की बनासकांठा, पाटन, महेसाना और साबरकांठा सीट सामिल हैं।

Adv from Sponsors