akbaruddin owaisi controversial statement targets vhp narendra modi

नई दिल्ली : हमेशा अपने भड़काऊ भाषण और बयानबाजी के चलते विवादों में घिरे रहने वाले एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के भाई और पार्टी विधायक अकबरूद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर से नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस बार ओवैसी का एक विडियो सामने आया है जिसमें वो मुस्लिमों को धर्म के आधार पर वोट देने की अपील करते नजर आए हैं इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी के लिए विवादित भाषा का प्रयोग भी क्र रहे हैं.

इस विडियो में अकबरूद्दीन ओवैसी अखलाक, जुनैद और कुछ दूसरे मुस्लिमों की हत्या और समुदाय पर हुए हमलों के मामलों का जिक्र करते हुए पूछते हैं कि देश के सारे सेक्युलर लोग कहां हैं? ओवैसी ने पूछा कि क्या मुसलमान मुल्क के दूसरे दर्जे के नागरिक हैं और मुसलमानों के साथ ऐसा बर्ताव क्यों किया जा रहा है? क्या सिर पर टोपी पहनना, दाढ़ी रखना या मुसलमान होना गुनाह है? आगे ओवैसी कहते हैं, ‘ऐ विश्व हिंदू परिषद वालों, ऐ नरेंद्र मोदी, यह मुल्क तेरे बाप की जागीर नहीं है। जितना यह मुल्क तेरा है, उतना मेरा भी है।’ ओवैसी आगे कहते हैं, ‘किसी के रहम, किसी के करम, किसी की मदद की जरूरत नहीं है। हमारा भाई खुद हमारे भाइयों के वोट से हिंदुस्तान के पचास संसद की सीटों को जीत सकता है।’

इस विवादित विडियो के बाद अब ओवैसी जूनियर की मुश्किलें बढती हुई दिखाई दे रही हैं. यह कोई पहले मौका नहीं है जब अकबरुद्दीन ने कोई विवादित बयान देकर मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचने का प्रयास किया हो. इससे पहले भी अकबरुद्दीन ने कई विवादित बयान दिए हैं जिनकी वजह से आज तक उनकी जमकर उनकी आलोचना की जाती है.

 

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here