भोपाल : प्रेस कॉम्प्लेक्स में हड़कंप मचा हुआ है। नवदुनिया में अबतक 38 लोग कोरोना positive निकल चुके हैं। आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि सर्कुलेशन और मार्केटिंग टीम के कई लोगों की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है।
एडिटोरियल के कुछ लोग मार्केटिंग टीम वाले फ्लोर में बैठते हैं, जिनमें से कई कोरोना possitive हो चुके हैं।
नवदुनिया में एक मैडम भी जांच में positive आई हैं, जिनके हसबैंड सांध्य दीप भास्कर में हैं। इसलिए भास्कर के लोग भी डरे हुए हैं। नवदुनिया के कई लोग जो positive आए हैं, उनका भास्कर, जागरण और अन्य अखबार के रिपोर्टर्स और दूसरे लोगों के साथ मिलना-जुलना होता था।
नवदुनिया में मैनेजमेंट की लापरवाही की सजा सभी स्टाफ भोग रहे हैं।
सबको जबरदस्ती आफिस बुलाकर काम कराया जा रहा था। इससे पहले इसी अखबार के इंदौर एडिशन में भी कुछ लोग कोरोना positive निकल चुके हैं। इंदौर में यह अखबार नईदुनिया के नाम से निकलता है। इंदौर से ट्रांसफर होकर भोपाल आए अभय नेमा भी कोरोना positive मिले हैं।
इस बीच, नवदुनिया भोपाल का दफ्तर सैनिटाइजेशन के मकसद से सील कर दिया गया है। एक संस्थान में 57 लोगों के सेम्पल में से 38 के पॉजिटिव मिलने के बाद नवदुनिया भोपाल आफिस देश का सर्वाधिक संक्रमित मीडिया आफिस बन चुका है।

Adv from Sponsors