nokiaनोकिया अपने हैंडसेट ल्यूमिया 920, 820 और 620 को लॉन्च करने के बाद से आज तक सुर्खियों में है. इसके बाद यह कंपनी जल्द ही ल्यूमिया के दो और मॉडल लॉन्च करने वाली है. नोकिया के आने वाले ये दो ल्यूमिया 720 और ल्यूमिया 520 नये मॉडल हैं. दोनों की फोन में 512 एमबी की रैम है और 8 जीबी की इंटरनल मेमोरी है, जिसे 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है. नोकिया अपने इन दोनों फोन पर 7 जीबी फ्री क्लाउड स्टोरेज ऑफर कर रहा है. इन फोनों के बारे में उम्मीद है कि यह अधिक वायब्रेंट कलर्स के साथ उपलब्ध होंगे, ल्यूमिया 720 एक 4.2 इंच विडोंज 8 ऑपरेटिंग सिस्टम से पॉवर्ड फोन है. इसमें क्यूकॉम स्नैपड्रैगन एस4 प्रोसर ड्युल कोर 1 गीगाहर्टज प्रोसेसर है. इसके साथ ही स्लिमलाइन यूनीबॉडी डिजाइन है. इस फोन की एक खासियत यह भी है कि इसकी बैटरी लाइफ काफी अच्छी है. फोन की टचस्क्रीन ऐसी है कि आप ग्लव्स भी पहनकर या लंबे नाखून होने के बावजूद, इसे आसानी से ऑपरेट कर सकेंगे. यह वायरलेस चार्जिंग है एक वायलेस चार्जिंग कवर के साथ.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here