राष्ट्रपति भवन में कोरोना संक्रमण का मामला सामने आया है। इसके बाद राष्ट्रपति भवन के परिसर में रहने वाले 125 लोगों को सेल्फ आइसोलेशन में भेज दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति भवन में रहने वाले व्यक्ति के एक रिश्तेदार की कुछ दिन पहले मौत हो गई थी। यह व्यक्ति उसके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ था। रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।

राष्ट्रपति भवन के संक्रमित व्यक्ति को बिड़ला मंदिर कॉम्प्लेक्स स्थित क्वारैंटाइन सेंटर भेजा गया था। यह व्यक्ति महिला है या पुरुष, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे राष्ट्रपति भवन के कर्मचारी की पत्नी बताया जा रहा है।

परिवारों से सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने को कहा गया 
सूत्रों ने बताया कि इन सभी परिवारों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा गया है। जिस कर्मचारी का रिश्तेदार कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उसका राष्ट्रपति भवन से सीधा कनेक्शन नहीं है।

Adv from Sponsors