मंत्री जी खुद सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ा रहे है लेकिन अमल नही कर रहे

सरकार शाजापुर शहर में लगातार इस बात का ऐलान करवा रही है सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करो, एक स्थान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा मत करो, शादी-ब्याह से लेकर अंतिम संस्कार तक के लोग फिक्स कर दिए है। धार्मिक स्थलों पर भी उन्होंने पाबंदी लगा दी है 5 लोगों से ज्यादा किसी भी धार्मिक स्थल में लोग जमा ना हो दुकानों के ऊपर चार पांच लोग जमा होते हैं तो वह चालन बना देते हैं बिना अनुमति या यह कह लो कि किसी भी तरह के मीटिंग प्रतिबंध है। लेकिन राजनीतिक कार्यक्रम में जो भीड़ इकट्ठा होती है, वो इन अधिकारियों को क्यो नही दिखती है, क्या वो भीड़ कोरोना प्रूफ होती है। शहर में जो कोरोना प्रकोप तेजी से फैल रहा है क्या उसका कारण ये नहीं है, तो इन पर किसी तरह की कार्रवाई होगी या सिर्फ आम जनता दुकानदारों और रास्ता चलते लोगों को पुलिस पकड़ कर जेल भेजने का प्रावधान है।

Adv from Sponsors