नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध के स्वर अब ट्विटर-फेसबकु से निकल मिलेनियल्स की पॉपुलर टिकटोक व इंस्टाग्राम पर पहुंच गए हैं. चाहे जंतर-मंतर पर हो रहे धरनों की जानकारी देने की बात हो या फिर देशभक्ति गानों के साथ अपनी बात कहने की. इन एप्स पर सीएए को लेकर हैशटैग चल रहे हैं. जैसे इन्स्टाग्राम पर सीएए हैशटैग की डेढ़ लाख से भी ज्यादा पोस्ट हैं तो टिकटोक पर एनआरसी हैशटैग को 80 मिलियन व्यूज मिले हैं. यहां रिजेक्ट एनआरसी नाम का हैशटैग भी चला है जिसे 6 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिले हैं.

इस सबके मद्देनजर भाजपा पार्टी के ट्विटर हैंडल से इंस्टाग्राम सेलिब्रिटिज की आलोचना करते हुए वीडियो अपलोड किया गया है. वीडियो में दो लड़कियों की आपसी बातचीत है जहां वो इंस्टाग्राम सेलिब्रिटीज को वोक बता रही हैं. एक लड़की कहती है, ‘सीएए-एनआरसी का विरोध सिर्फ तीन-चार टाइप के ही लोग कर रहे हैं. सबसे पहले इंस्टा सेलिब्रिटीज हैं. अपने फील्ड की तो इन्हें जानकारी है लेकिन एनआरसी और सीएए के बारे में बिना पढ़े-लिखे और जाने ही पोस्ट कर रहे हैं.’

Adv from Sponsors