केंद्र सरकार ने आंध्र प्रदेश के लिंगमपल्ली से उत्तर भारत के हटिया के लिए 1225 मजदूरों को लेकर एक विशेष ट्रेन गोपनीय तरीके से भेजी. देश के तमाम मुख्यमंत्री पिछले कुछ दिनों से केंद्र सरकार को लगातार रेल चलाने के लिए गुहार लगा रहे हैं. सरकार ने अप्रवासी मजदूरों को 4 मई के बाद रोड से जाने की इजाजत दी. लेकिन रेल पर सरकार मौन धारण किए हुए हैं. यदि रेल गोपनीय तरीके से चलनी है तो फिर खुलकर क्यों नहीं. विश्व मजदूर दिन के दिन मजदूर भूख हड़ताल पर है. सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं. इन तमाम बातों पर एक विश्लेषण.

Adv from Sponsors