3-sammsung
सैमसंग ने गैलक्सी एस4 मिनी स्मार्टफोन का ऐलान कर दिया है. यह कंपनी के फ्लैगशिप फोन गैलक्सी एस4 का कॉम्पैक्ट वर्जन होगा. इसमें 4.3 इंच का क्यू-एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले होगा, जबकि गैलक्सी एस4 में 5 इंच का डिस्प्ले है. एस4 के 130 ग्राम वजन के मुकाबले इसका वजन 107 ग्राम होगा. इसमें 1.7 जीबी का ड्यूल कोर प्रोसेसर और 1.5 जीबी रैम होगी, जबकि एस4 में 1.9 गीगाहर्ट्ज क्वॉड कोर या 1.6 जीबी ऑक्टा कोर प्रोसेसर है. यह ऐंड्रॉयड के लेटेस्ट वर्जन 4.2.2 यानी जेली बीन पर चलेगा. गैलक्सी एस4 मिनी में पीछे की तरफ 8 मेगापिक्सल का कैमरा और आगे की तरफ 1.9 मेगापिक्सल कैमरा होगा, जबकि एस4 में मेन कैमरा 13 मेगापिक्सल का और फ्रंट कैमरा 2 मेगापिक्सल का है. एस4 के 2600 बैटरी के मुकाबले इसमें 1900 की बैटरी होगी. इसमें 8 जीबी इंटरनल मेमरी होगी, जिसमें यूज़र को इस्तेमाल के लिए लगभग 5 जीबी मेमरी मिलेगी, जबकि एस4 में 16, 32 और 64 जीबी के ऑप्शंस हैं. मेमरी को माइक्रो-एसडी कार्ड के जरिए 64 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा. एस4 मिनी दो रंगों-वाइट फ्रॉस्ट और ब्लैक मिस्ट-में मिलेगा. यह अलग-अलग मार्केट्स के मुताबिक 4जी एलटीई या 3जी एचएसपीए प्लस या 3जी ड्यूल सिम सपोर्ट करेगा.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here