alarmजब सो रहे हों और कोई आवाज़ करे, तो बहुत ही गुस्सा आता है. चाहे वह मोबाइल की घंटी हो या अलार्म का बजना, लेकिन कुंभकर्ण वाली नींद में सो रहे लोगों को जगाना बहुत ही मुश्किल काम होता है. उनको शोर से कोई असर नहीं होता है. दरअसल, एक ऐसा ऐप्लिकेशन आया है, जो आपकी नींद हराम कर देगा. स्मार्टफोन में काम आने वाला नया फ्रीकी अलार्म ऐप्लिकेशन आपको सुबह गहरी से गहरी नींद से जगाने की क्षमता रखता है. यह अलार्म सुबह तब तक बजना बंद नहीं होगा, जब तक आप, इसके दिए गए गणित या अन्य पहेली को सुलझा नहीं लेंगे. ख्याल रखें कि पहेली ऐसी, जो जगे हुए लोगों के लिए भी आसान नहीं है. आप रात में सोने से पहले अपने स्मार्टफोन के कैमरे से घर के आसपास की किसी वस्तु का फोटो खींच लेते हैं. सुबह जब यह अलार्म नियत समय पर बजना शुरू होता है, तब आपको उसी वस्तु की फोटो खींचनी होती है. तब तक यह अलार्म विचित्र ध्वनि के साथ बजता रहेगा. इसके अलावा, अलार्म क्लॉक में 8 अलग-अलग तरह की ध्वनियां दी गईं हैं, जिन्हें यूजर अपनी पसंद के अनुसार सेट कर सकता है. आईट्यून पर इस अलार्म की सुविधा 1.99 डॉलर में ली जा सकती है.

Adv from Sponsors

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here